Six suspected militants seen near Pathankot | पठानकोट में सेना की वर्दी में दिखे 6 संदिग्ध

2018-11-24 0

पंजाब के पठानकोट में 6 संदिग्ध सेना की वर्दी में नजर आए हैं। संदिग्ध एक अल्टो कार में दिखे. संदिग्धों को देख कर पुलिस ने उनका पीछा किया. अपने को घिरा देखकर संदिग्ध पुलिस का नाका तोड़ कर भाग गए. संदिग्ध कार पंजाब के बामियाल से आ रही थी. संदिग्ध कार का नंबर JK08E 2622 बताया जा रहा है. पंजाब पुलिस और सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Videos similaires